जयपुर.हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव परिणाम के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. चुनाव परिणाम से पहले सामने आए एक्जिट पोल की मानें तो गुजरात में भाजपा और हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाती दिखाई दे रही है. इन दोनों राज्यों के परिणमाों की असल तस्वीर तो 8 दिसंबर को साफ होगी, लेकिन यह तय है कि इसके परिणामों का असर (Election Result will Affect Rajasthan Politics) राजस्थान में साफ तौर पर दिखाई देगा.
क्योंकि गुजरात चुनाव में प्रभारी भले ही रघु शर्मा को बनाया गया था, लेकिन यह बात हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनवाया था. गहलोत ही गुजरात चुनाव में प्रमुख रणनीतिकार रहे, जिन्हें पार्टी ने बाद में (CM Gehlot Strategy in Gujarat Election) वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाकर गुजरात चुनाव में प्रत्यक्ष जिम्मेदारी सौंप दी थी. वहीं, हिमाचल प्रदेश के चुनाव में सचिन पायलट कहने को तो केवल ऑब्जर्वर और स्टार प्रचारक की भूमिका में थे. लेकिन पायलट हिमाचल चुनाव में प्रियंका गांधी के साथ प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे. ऐसे में माना जा रहा है कि हिमाचल चुनाव के नतीजे सचिन पायलट की इमेज को भी प्रभावित करेंगे.
पढ़ें :Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें