जयपुर. आखिर आज गुरुवार को गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. चुनाव दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को होंगे और नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गुजरात न केवल राजस्थान से जुड़ा हुआ राज्य है, बल्कि इस बार के गुजरात चुनाव में (Leader of Rajasthan in Gujarat) राजस्थान के नेताओं को विशेष जिम्मेदारी के चलते भी इस बार का गुजरात चुनाव राजस्थान के लिए खास रहने वाला है.
जहां एक ओर गुजरात चुनाव में प्रभारी की भूमिका राजस्थान के ही पूर्व मंत्री रघु शर्मा निभा रहे हैं तो वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. यही कारण है कि राजस्थान के 12 मंत्रियों, 10 विधायकों समेत कुल 25 नेताओं को गुजरात की 26 में से 20 लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक के तौर पर लगाया गया है. क्योंकि हर लोकसभा सीट में आठ से 10 विधानसभा सीट आती हैं. ऐसे में करीब 200 विधानसभा सीटों में टिकट वितरण से लेकर चुनाव जीतने की रणनीति बनाने और प्रचार का काम संभालने के लिए इन नेताओं को गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सहायता के लिए गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी दी थी.