राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोवा में 20 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक...यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व - UDH Minister Shanti Dhariwal

जयपुर में जीएसटी काउंसिल की बैठक 20 सितम्बर को गोवा में होगी. बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजस्थान में ट्यूरिज्म की अपार संभावनों के बीच होटल्स जीएसटी के 3 स्लैब को तर्कसंगत करने की करेंगे मांग करेंगे .

jaipur news, जीएसटी काउंसिल की बैठक

By

Published : Sep 18, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर. शहर में जीएसटी काउंसिल की 20 सितंबर को गोवा में होने वाली बैठक में राजस्थान की टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की सरकार अपने सुझाव देगी. इस बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. सरकार के लिए और आम जनता के लिए टूरिज्म रेवेन्यू का एक बड़ा माध्यम है. ऐसे में जीएसटी में होटल्स को लेकर जो दरें तय की गई है उसमें संशोधन की मांग रखी जाएगी.

जीएसटी काउंसिल की बैठक 20 को गोवा में

धारीवाल ने यह भी कहा कि होटल व्यवसाय में जीएसटी कम करने उसकी दरों को तर्कसंगत करने की मांग की जाएगी. पर्यटन से राज्य को 15 से 20% राजस्व मिलता है और जीएसटी दरें तर्कसंगत ना होने से होटल उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इसे तर्कसंगत करने के प्रपोजल पर निर्णय संभव है. गोवा ने भी इसी तरह का प्रपोजल रखा है. राजस्थान ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य उद्योगों के लिए भी प्रस्ताव दिए थे. लेकिन उन पर विचार होने की संभावना कम है.

पढ़ें- राज्यपाल 35 दिवसीय जन मंगल अभियान की करेंगे शुरूआत

उन्होंने जीएसटी काउंसिल का जो एजेंडा सामने आए उसमें पर्यटन को लेकर गई थी उसे लिस्टेड कर लिया गया है. गोवा में होने वाली 20 सितंबर की बैठक में होटल जीएसटी को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार प्रदेश की इस मांग को गंभीरता से लेगी और होटल व्यवसाय के लिए जो जीएसटी दरें तय की गई है उन्हें तर्कसंगत किया जाएगा.

दरअसल राजस्थान में टूरिज्म संभावनाओं को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय वित्त आयोग ने भी अपने सुझाव दिए थे. वित्त आयोग ने कहा था कि राजस्थान में टूरिज्म के पास संभावना है. लेकिन यहां की सरकारों ने टूरिज्म पर कोई खास काम नहीं किया. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में अगर सरकार टूरिज्म पर काम करें और टूरिज्म को बढ़ावा दे तो सरकार को बड़ा राजस्व लाभ मिल सकता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details