जयपुर. शहर में जीएसटी काउंसिल की 20 सितंबर को गोवा में होने वाली बैठक में राजस्थान की टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की सरकार अपने सुझाव देगी. इस बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. सरकार के लिए और आम जनता के लिए टूरिज्म रेवेन्यू का एक बड़ा माध्यम है. ऐसे में जीएसटी में होटल्स को लेकर जो दरें तय की गई है उसमें संशोधन की मांग रखी जाएगी.
धारीवाल ने यह भी कहा कि होटल व्यवसाय में जीएसटी कम करने उसकी दरों को तर्कसंगत करने की मांग की जाएगी. पर्यटन से राज्य को 15 से 20% राजस्व मिलता है और जीएसटी दरें तर्कसंगत ना होने से होटल उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इसे तर्कसंगत करने के प्रपोजल पर निर्णय संभव है. गोवा ने भी इसी तरह का प्रपोजल रखा है. राजस्थान ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य उद्योगों के लिए भी प्रस्ताव दिए थे. लेकिन उन पर विचार होने की संभावना कम है.