जयपुर.राजधानी में रेलवे स्टेशन से एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 64 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सामान को जब्त कर लिया है. जिसके बाद पूछताछ की जा रही है.
जयपुर: 64 किलो डोडा पोस्त के साथ GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर - तस्करी
जयपुर में 64 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर जीआरपी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी पंजाब का रहने वाला है.
आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर यूनियन कार्यालय के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति सामान लेकर खड़ा है. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने व्यक्ति को पकड़ कर जीआरपी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जीसके बाद जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति के सामान की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्ट बरामद हुआ. जीआरपी थाना एसएचओ रतन लाल ने बताया कि बुधवार देर रात एक व्यक्ति अपने साथ में प्लास्टिक के कट्टे लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़ा था. वह पंजाब जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों को देखकर व्यक्ति की तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान 64 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ.
जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सामान को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि आखिर आरोपी इतनी मात्रा में डोडा पोस्ट कहां से लेकर आया और कहां पर सप्लाई करने जा रहा था. मामले की जांच अलवर जीआरपी थाना एसएचओ महेश जोशी को सौंपी गई है. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी की नाम संभा है. वह पंजाब का रहने वाला है.