जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में जीआरपी थाना पुलिस ने रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 28 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. तकरीबन चार माह पूर्व प्रयागराज से जयपुर आ रही ट्रेन में 28 लाख ज्वेलरी चोरी की वारदात की घटना घटित हुई थी जिसका खुलासा जीआरपी पुलिस ने किया.
पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी मुकेश सांसी और नरेश सांसी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना अधिकारी संपतराज के मुताबिक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. करीब 4 महीने पहले एक दम्पती प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में उत्तर प्रदेश से जयपुर आ रहे थे. दम्पति अपनी बेटी की शादी के लिए 28 लाख की ज्वेलरी खरीद कर जयपुर आ रहे थे. आरोपी बीच रास्ते में ट्रेन में सवार हुए थे. चोरी करने वाली गैंग के सदस्य चलती ट्रेन में बिना टिकट सवार हो जाते हैं. आरोपियों ने यात्रियों से सम्पर्क में आकर हमदर्दी जताकर नजदीकिया बढ़ा ली थीं.
पढ़ें Jaipur Police Busted Jewelery Theft: कुरियर कंपनी के पार्सल से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी यात्रियों से मदद की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं. राजधानी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आरोपियों ने यात्री दंपती से कहा था कि हम आपका बैग नीचे उतार देंगे, आप आगे चलो. सामान उतारने के बहाने से आरोपियों ने बैग से सोने के जेवरात चुरा लिए थे. जब दम्पति अपनी बेटी के पास पहुंचकर आराम करने के बाद बैग से सामान निकालकर देखा. तो उनके होश उड़ गए क्योंकि बैग में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित दम्पती ने स्टेशन जीआरपी थाने में 28 लाख की ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज करवाया. जीआरपी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपियों के पास कोई मोबाइल नहीं था, आरोपी ने ऐसी जगह से ट्रेन में सवार हुए थे जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था.
जीआरपी पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मुकेश सांसी व नरेश सांसी चोरी की वारदात को अंजाम देकर रोडवेज की बस से हरियाणा पहुंच गए थे. करीब 4 महीने बाद जीआरपी थाना पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. आरोपियों से जीआरपी पुलिस ने 20 लाख की ज्वैलरी बरामद की है. आठ लाख की ज्वेलरी को बेच चूके थे और बाकी ज्वेलरी भी वे बेचने की फिराक में थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ज्वैलरी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.