जयपुर. प्रदेश में जल जीवन मिशन में राजस्थान का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है. 26 मार्च को प्रदेश में एक दिन के अभी तक के सर्वाधिक 16,742 जल कनेक्शन किए गए. इससे पहले 25 मार्च को 16594 कनेक्शन हुए थे. यह जानकारी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13 लाख 11 हजार कनेक्शन किए जा चुके हैं.
मंत्री महेश जोशी ने बताया कि जनवरी से मार्च तक के प्रतिदिन जल कनेक्शन के आंकड़ों में राजस्थान देश के टॉप 5 राज्यों में आ गया है. मार्च माह में ही अभी तक 2 लाख 71 हजार 274 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं. इस माह का औसत प्रतिदिन 10,434 पर पहुंच गया है. राजस्थान में अब कुल 38 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है. जल जीवन मिशन में कुल जल कनेक्शन के आधार पर राजस्थान देश में 12वें स्थान पर है.
पढ़ेंःजल जीवन मिशन के तहत हो रहा अच्छा काम, जलशक्ति मंत्री की प्रदेश को नीचा दिखाने की कोशिश:जोशी
मिशन के तहत राजस्थान ने अभी तक 13,248 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 6,845 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जल जीवन मिशन में व्यय करने में राजस्थान का देश में चौथा स्थान है. जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिलों में झालावाड़ 72 प्रतिशत, भीलवाड़ा 66 प्रतिशत, कोटा 63, चित्तौड़गढ़ 62 एवं उदयपुर ने 60 फीसदी प्रगति की है. जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, नागौर एवं करौली सबसे कम प्रगति वाले 5 जिले हैं. कम प्रगति वाले जिलों में भी जल जीवन मिशन के तहत लगातार काम किया जा रहा है.