जयपुर.ग्रेटर नगर निगम के उपचुनाव पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा (Jaipur Greater Nigam Mayor by elections) दी है. निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस पूरी तरीके से एक्सपोज हो गई है.
2 वर्षों में सरकार एक्सपोज हुई :सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार तो प्रतिशोध और बदनीयती की राजनीति शुरू से कर रही थी. जयपुर के साथ अन्याय किया. पिछले 2 वर्षों से जयपुर समेत जहां भी भारतीय जनता पार्टी निकायों में जीत दर्ज की, वहां किसी न किसी रूप में परेशान करने की कोशिश की गई. वहां पर उनके खिलाफ कानूनी षड्यंत्र रचे. जब चारों तरफ से रास्ते बंद हुए और असफलता हाथ लगी तो पीछे के दरवाजे से अपने लोगों को काबिज कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अब न्यायालय का निर्णय आया है, उसकी परिणिति किस रूप में होती है ये भविष्य के गर्भ में है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, पार्टी एकजुट थी. तमाम पार्षद एकत्रित थे और फिर से बीजेपी का मेयर बनाने की तैयारी में थे. कोर्ट के आदेश के बाद में फिर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को रोका है तो आगे क्या कार्रवाई होगी.