राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Makar Sankranti : पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत, मेट्रो प्रशासन ने की ये अपील - पतंगबाजी से घायल पक्षियों की सहायता

ग्रेटर निगम ने मकर संक्रांति पर (Kite Flying on Makar Sankranti) पतंगबाजी से घायल पक्षियों की सहायता और उपचार के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2742181 की शुरुआत की है. जयपुर मेट्रो प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है.

Greater Nigam Jaipur
पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत

By

Published : Jan 11, 2023, 7:28 PM IST

घायल पक्षियों को बचाने की कवायद...

जयपुर.मेट्रो के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ मार्ग में रेल संचालन 25 हजार वोल्ट बिजली के तारों से किया जाता है, जिनमें लगातार 24 घंटे करंट चालू रहता है. ये बिजली के तार मेट्रो रूट पर सड़क से करीब 30 मीटर ऊंचाई तक है. यदि पतंग का मांझा इन बिजली के तारों में उलझ जाए तो करंट इस मांझे से सीधे ही पतंग उड़ाने वाले तक पहुंच कर खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.

बीते साल मकर संक्राति की अवधि में कई बार जयपुर मेट्रो ट्रेनों के संचालन में रूकावट आई, साथ ही बिजली के तारों से करीब 5 हजार पतंगों और काफी तादाद में मांझा हटाने में रात-दिन मशक्कत करनी पड़ी, ताकि अगले दिन जयपुर मेट्रो का संचालन निर्बाध रूप से हो सके. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शहरवासियों से अपील की है कि मेट्रो रेल मार्ग के आस-पास पतंगबाजी से परहेज करें. इससे उनके जीवन को किसी नुकसान से रोकने के साथ ही पतंग और मांझे के उलझने के कारण मेट्रो रेल संचालन को भी प्रभावित होने से रोका जा सकेगा.

पढे़ं :पक्षियों के लिए बर्ड बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू, घायल पक्षियों को रेस्क्यू करके पहुंचाया जाएगा अस्पताल

उधर, ग्रेटर निगम महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने पक्षियों के लिए हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर विमोचन करते हुए बताया कि मकर संक्राति पर्व के अवसर पर पंतग और मांझे से घायल पक्षियों की सहायता और उपचार के लिए निगम मुख्यालय पर एक हेल्पलाइन आगामी चार दिवस संचालित रहेगी. ये हेल्पलाइन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर आमजन पंतगबाजी से घायल पक्षियों की सूचना दे सकेगा.

जयपुर में मेट्रो सेवा...

पंतगबाजी में घायल पक्षियों की सहायता के लिए (Birds Treatment in Jaipur) निगम के साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (एनजीओ) जुडे़ हैं, जो निगम की हेल्पलाइन पर घायल पक्षियों की सूचना आने पर संबंधी स्थान पर जाकर इन घायल पक्षियों का उपचार करेंगे. इस दौरान महापौर ने शहरवासियों अपील करते हुए कहा कि सुबह 5 से 8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पंतग न उड़ाएं.

वहीं, आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बताया कि इस पहल में निगम के सफाई कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी अपना पूरा योगदान देंगे, साथ ही उन्होंने प्रशासन की ओर से बैन चाइनीज मांझे को इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. इस दौरान मौजूद रहे एक एनजीओ से जुड़े डॉ. गौरव चौधरी ने बताया कि उन्होंने 12 जनवरी से 15 जनवरी तक जगतपुरा में एक हॉस्पिटल को किराए पर लिया है. जहां तीन ओटी, मुंबई अहमदाबाद से बुलाए गए तीन सर्जन, बाइक एंबुलेंस और 25 वॉलिंटियर की रेस्क्यू टीम मौजूद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details