राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर बर्खास्त हुईं तो क्या करेंगी महापौर! सरकार के पास खुले रहेंगे ये विकल्प - jaipur latest news

ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर को अपना पक्ष रखने की मियाद 25 नवंबर को खत्म हो रही है. यदि सरकार जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो मेयर को फिर बर्खास्त किया जा सकता है (Greater Nagar Nigam Mayor Row). इस परिस्थिति में दोनों पक्ष के पास आखिर विकल्प क्या बचता है! आइए जानते हैं.

Greater Nagar Nigam Mayor Row
Greater Nagar Nigam Mayor Row

By

Published : Nov 24, 2022, 12:11 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में हाईकोर्ट के आदेशों से महापौर की सीट तीसरी बार संभालने वाली सौम्या गुर्जर की नेम प्लेट फिर से लग चुकी है. मेयर बर्खास्तगी के आदेशों के तुरंत बाद इस नेम प्लेट को चाकू से कुरेद कर हटाए जाने पर राजनीति गर्मा गई थी (Greater Nagar Nigam Mayor Row). हालांकि अब एक बार फिर इस नेम प्लेट और महापौर की कुर्सी पर फैसले की तारीख आ गई है.

अदालत में मेयर विवाद!: हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सौम्या गुर्जर को भले ही थोड़े दिन के लिए राहत मिल गई हो, लेकिन सरकार उन्हें बर्खास्त करने के पूरे मूड में है. चुनावी प्रक्रिया बीच में रूकने के बाद सरकार की ओर से उन्हें बर्खास्तगी को लेकर नए सिरे से नोटिस जारी किया गया. पहले 18 नवंबर तक जवाब प्रेषित करना था, लेकिन महापौर की अपील पर इस समय को 25 नवंबर तक बढ़ाया गया. इस दिन जवाब से संतुष्ट न होने पर सरकार उन्हें कभी भी बर्खास्त कर सकती है. और ये भी तय है कि सरकार के एक्शन के बाद सौम्या गुर्जर फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगीं. ऐसे में अब जयपुर ग्रेटर मेयर का विवाद दोबारा अदालत में जाएगा.

क्या करेंगी महापौर!

ऑर्डर कर सकती हैं चैलेंज:ईटीवी भारत से खास बातचीत में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी बोहरा के बताया कि राज्य सरकार अगर सौम्या के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो सरकार सौम्या को दोबारा मेयर पद और वार्ड 87 की सदस्यता से बर्खास्त कर सकती है. ऐसे में सौम्या के पास दोबारा हाईकोर्ट जाने का विकल्प रहेगा. उन्होंने बताया कि सरकार के किसी भी अंतिम फैसले को ज्यूडिशरी रिव्यू करने का अधिकार उनके पास होगा. वो न्यायिक जांच और बर्खास्तगी के ऑर्डर को हाई कोर्ट में चैलेंज कर सकेंगी.

पढ़ें-कार्यभार संभालते ही सौम्या को मिला डीएलबी का नोटिस, 18 तक देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें- डीएलबी ने सौम्या गुर्जर को जारी किया नोटिस, 18 नवंबर तक सुनवाई का मौका

सरकार के पास विकल्प: उन्होंने स्पष्ट किया कि जब बर्खास्तगी का आदेश अपास्त (apast) हो चुका है, तो अब तक अपनाई गई महापौर की चुनाव प्रक्रिया खुद-ब-खुद खत्म हो गई. अगर अब बर्खास्तगी की जाती है, तो राजस्थान सरकार को नए सिरे से महापौर की चुनाव प्रक्रिया अपनानी होगी. और जब नए सिरे से महापौर चुनाव की प्रक्रिया होगी तो राजनीतिक दल दोबारा अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन करेंगे फिर पार्षदों की बाड़े बंदी की नौबत बनेगी और नॉमिनेशन के बाद मतदान होगा.

सौम्या की मेयर यात्रा
सौम्या की मेयर यात्रा

सौम्या के पास विकल्प:वहीं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अभिनव शर्मा ने बताया कि महापौर का चुनाव विधिक प्रक्रिया और उलझनों में फंसा हुआ है. अब डीएलबी के नोटिस पर सौम्या गुर्जर जो तथ्य राज्य सरकार के समक्ष रखेंगी, उसके बाद राज्य सरकार फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. यदि सरकार की ओर से पूर्व में जो फैसला लिया गया, वही फैसला दोबारा लिया जाता है और सौम्या को अयोग्य करार दिया जाता है, ऐसे में सौम्या न्यायालय में गुहार लगा सकती हैं. वहीं राज्य सरकार दोबारा चुनाव कराना चाहती है तो नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करना होगा. नए सिरे से समय देने के बाद चुनाव की तारीख घोषित करनी होगी. इस बीच सौम्या के पास समुचित समय होगा, जिसमें वो न्यायालय की शरण में जाकर के अपने विरुद्ध हुए फैसले पर न्यायालय का आदेश लाने के लिए स्वतंत्र होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details