जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में हाईकोर्ट के आदेशों से महापौर की सीट तीसरी बार संभालने वाली सौम्या गुर्जर की नेम प्लेट फिर से लग चुकी है. मेयर बर्खास्तगी के आदेशों के तुरंत बाद इस नेम प्लेट को चाकू से कुरेद कर हटाए जाने पर राजनीति गर्मा गई थी (Greater Nagar Nigam Mayor Row). हालांकि अब एक बार फिर इस नेम प्लेट और महापौर की कुर्सी पर फैसले की तारीख आ गई है.
अदालत में मेयर विवाद!: हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सौम्या गुर्जर को भले ही थोड़े दिन के लिए राहत मिल गई हो, लेकिन सरकार उन्हें बर्खास्त करने के पूरे मूड में है. चुनावी प्रक्रिया बीच में रूकने के बाद सरकार की ओर से उन्हें बर्खास्तगी को लेकर नए सिरे से नोटिस जारी किया गया. पहले 18 नवंबर तक जवाब प्रेषित करना था, लेकिन महापौर की अपील पर इस समय को 25 नवंबर तक बढ़ाया गया. इस दिन जवाब से संतुष्ट न होने पर सरकार उन्हें कभी भी बर्खास्त कर सकती है. और ये भी तय है कि सरकार के एक्शन के बाद सौम्या गुर्जर फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगीं. ऐसे में अब जयपुर ग्रेटर मेयर का विवाद दोबारा अदालत में जाएगा.
ऑर्डर कर सकती हैं चैलेंज:ईटीवी भारत से खास बातचीत में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी बोहरा के बताया कि राज्य सरकार अगर सौम्या के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो सरकार सौम्या को दोबारा मेयर पद और वार्ड 87 की सदस्यता से बर्खास्त कर सकती है. ऐसे में सौम्या के पास दोबारा हाईकोर्ट जाने का विकल्प रहेगा. उन्होंने बताया कि सरकार के किसी भी अंतिम फैसले को ज्यूडिशरी रिव्यू करने का अधिकार उनके पास होगा. वो न्यायिक जांच और बर्खास्तगी के ऑर्डर को हाई कोर्ट में चैलेंज कर सकेंगी.