राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3  दिवसीय 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' का शुभारंभ, 56 देशों के 280 से ज्यादा टूर ऑपरेटर और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि हुए शामिल

जयपुर में रविवार से तीन तीन दिवसीय 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में 56 देशों के 280 से ज्यादा टूर ऑपरेटर और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए. और क्या है खास, यहां जानिए

Great Indian Travel Bazaar organized in Jaipur
Great Indian Travel Bazaar organized in Jaipur

By

Published : Apr 23, 2023, 11:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' के 12वें संस्करण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रविवार देर शाम को तीन दिवसीय द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का शुभारंभ किया गया. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स समेत आठ राज्य के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र इसका उद्घाटन जयपुर के जय महल पैलेस में किया. 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा के जेईसीसी सेंटर में विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

कार्यक्रम में 56 देशों से 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा ले रहे हैं. प्रमुख होटल चेन, लक्जरी रिसॉर्ट, हेरिटेज होटल और स्पा के साथ-साथ हैल्थ केयर संस्थानों, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, क्रूज लाइनर्स, सड़क परिवहन संगठनों और स्टेट टूरिज्म बोर्ड्स की ओर से अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 290 भारतीय एग्जीबिटर्स की ओर से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में दो दिन बैठक होंगी.

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2023 (जीआईटीबी) के संयोजन में गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी 20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. रामबाग गोल्फ कोर्स में 24 अप्रैल की सुबह 50 से अधिक गोल्फर्स खेलेंगे. प्रतिभागियों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिप्लोमेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और महिला गोल्फर्स शामिल होंगी. जीआईटीबी में 11,000 से ज्यादा बिज़नेस (बी टू बी) बैठकों का आयोजन होगा, जिनमें जी20 देशों के 150 सहित 56 देशों के 283 टूर ऑपरेटर भारत के छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, गोवा ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिल नाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के 11 टूरिज्म बोर्डों सहित 290 से ज्यादा भारतीय प्रदर्शकों के साथ बैठक करेंगे.

राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है : आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. इसी कारण सभी मेहमानों को पैलेस ऑन व्हील ट्रेन के माध्यम से लेकर आए हैं. टूरिज्म ऐसा सेक्टर है जिसमें अपार संभावनाएं हैं. मेरा दुनिया में घूमने का बहुत मौका लगा, लेकिन अंत में राजस्थान जैसा कुछ नहीं देखा. कोरोना के सबसे अधिक टूरिज्म सेक्टर को प्रभावित किया. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टूरिज्म को बूस्टर दिया और टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया. हमारी सरकार रूरल टूरिज्म लाने की तैयारी कर रही है. इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित होंगे. हमारा मकसद है कि टूरिज्म शहर ही नहीं बल्कि गांव गांव में पहुंचे. हमारी पैलेस ऑन व्हील ट्रेन दुनिया की 10 लग्जरी ट्रेनों में शामिल है. इंडिया में सबसे पहले लग्जरी ट्रेन राजस्थान की ओर से शुरू की गई थी.

पढ़ें :द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आगाज 23 से, 56 देशों के ऑपरेटर व पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि लेंगे भाग

जी20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन :रविवार को जयपुर के रामबाग पैलेस में जी-20 टूरिज्म एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से फिक्की और राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्रालय के साथ आयोजित जी20 टूरिज्म एक्सपो के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविन्द सिंह ने कहा, 'भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान भारत का पर्यटन क्षेत्र एशिया-पैसिफिक में सबसे मजबूती से उबर रहा है. महामारी की चुनौतियों के बावजूद, 2021 के 1.52 मिलियन पर्यटकों की तुलना में 305 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 2022 में 6.19 मिलियन विदेशी पर्यटक दर्ज हुए। पर्यटन को और भी बढ़ावा देने के लिए हम हरित पर्यटन को बढ़ावा देने और 50 नए् पर्यटन गंतव्य स्थल विकसित करने के साथ-साथ विदेश में प्रचार-प्रसार करने की योजना पर काम कर रहे हैं.' राजस्थान आज़ादी के अमृत महोत्सव - अमृत काल में भारत की जी20 अध्यक्षता के अनुरुप भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विज़नरी लीडरशिप में भारत के पर्यटन क्षेत्र को मिशन मोड पर विकसित करने पर काम कर रहा है. देश में पर्यटन को तेज गति देने के लिए पूरे देश में 50 नये पर्यटन गंतव्य स्थल विकसित करने के साथ-साथ 59 नये हवाई मार्ग कार्यान्वित करने का प्लान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details