जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक दादा ने अपने पोते को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. अपनी बहू पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर 50 वर्षीय परिवादी ने बुधवार देर रात अपनी बहू के खिलाफ करधनी थाने में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया (Grand Father files case against daughter in law) है.
करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि कोर्ट के इस्तगासे के जरिए थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिवादी को गुरुवार को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया है और परिवादी के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम जांच शुरू करेगी.
पढ़ें:जयपुर में पटरियों पर मिला था बेटे का शव, पिता ने बहू पर लगाया आरोप
परिवादी ने बहू पर लगाए संगीन आरोप: 50 वर्षीय परिवादी ने पुलिस में जो शिकायत दी है. उसमें परिवादी ने अपनी बहू पर आरोप लगाया कि परिवादी का 14 वर्षीय पोता उसकी बहू की कस्टडी में है. बहू की ओर से परिवादी के पोते को सिगरेट और अन्य तरह का नशा दिया जा रहा है और उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया जा रहा है.
इसके साथ ही परिवादी ने अपनी बहू पर पोते को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं. परिवादी ने अपनी बहू पर पोते को धूम्रपान के लिए सिगरेट, बीड़ी और अन्य नशा जबरन देने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.