राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूलों में छात्रों को बांटे जाएंगे दो सेट यूनिफॉर्म फैब्रिक, अभिभावकों पर पड़ेगा सिलाई का अतिरिक्त भार

अगले वर्ष से प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे. लेकिन इन्हें सिलवाने (Uniform Fabric Distribution in Rajasthan) के लिए केवल 200 रुपए का भुगतान किया जाएगा. यानी अभिभावकों को या तो सस्ते दर्जी ढूंढने होंगे या सिलाई का अतिरिक्त खर्चा अपनी जेब से देना होगा.

Two sets of School uniform fabric in Rajasthan
Two sets of School uniform fabric in Rajasthan

By

Published : Oct 22, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:25 PM IST

जयपुर.आगामी वर्ष में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए जाने हैं. इसे लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने चरणबद्ध योजना तैयार कर जिला और ब्लॉक स्तर पर दिशा-निर्देश (free School uniform fabric in Rajasthan) जारी किए हैं. वहीं विभाग ने इस बार यूनिफॉर्म सिलाई के लिए सस्ता दर्जी ढूंढने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर डाल दी है.

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब 70 लाख बच्चों को दो यूनिफॉर्म फैब्रिक दी जाएगी. बीते दिनों राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म का कपड़ा और सिलाई के पैसे देने का फैसला लिया था. हालांकि पहले सिली हुई यूनिफॉर्म देने की तैयारी थी, लेकिन अब यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए बच्चों को 200 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इसमें उन्हें 2 यूनिफॉर्म सिलानी होगी. यानी एक यूनिफॉर्म के लिए सरकार 100 रुपए दे रही है. अब अभिभावकों को ऐसे दर्जी की तलाश करनी होगी, जो 100 रुपए में यूनिफॉर्म की सिलाई कर दे.

सरकार ने पहले दो यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए का बजट तय किया था. लेकिन विभाग को यूनिफॉर्म का कपड़ा ही 540 रुपए में पड़ रहा है. इसके बाद सिलाई के लिए महज 60 रुपए बच रहे थे. विभाग ने इस राशि में बढ़ोतरी के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद वित्त विभाग ने इसमें 140 रुपए की बढ़ोतरी कर दी. यानी अब दो यूनिफॉर्म सिलाने के लिए 200 रुपए दिए जाएंगे.

पढ़ें. मेधावी छात्रों को 3 साल की निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे टैबलेट

हालांकि जानकारों की माने तो अभिभावकों को दो यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए 600 से 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. अगर कम से कम 600 रुपए भी सिलाई के मानें तो अभिभावकों को 400 रुपए अपने जेब से चुकाने पड़ेंगे. एक बच्चे की यूनिफॉर्म पर 400 रुपए का अतिरिक्त भार आएगा तो 70 लाख बच्चों के अभिभावकों को 280 करोड़ रुपए जेब से खर्च करने होंगे. हालांकि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी जिला और ब्लॉक स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों में सिलाई की राशि का जिक्र नहीं किया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिलाई के पैसे स्कूल के खाते में भेजे जाएंगे. इसके बाद 200 रुपए बच्चों को भुगतान करने की जिम्मेदारी स्कूल की रहेगी.

यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण को लेकर दिशा निर्देश : (Uniform Fabric Distribution in Rajasthan)

  • आगामी वर्ष में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सैट उपलब्ध कराए जाने हैं.
  • निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण आपूर्तिदाता फर्म की ओर से ब्लॉक स्तर तक चरणबद्ध रूप से किया जाना है.
  • ब्लॉक स्तर से पीईईओ और यूसीईईओ के जरिए विद्यालय स्तर तक किया जाता है. विद्यालय स्तर से कक्षा 1 से 8 में 30 अगस्त 2022 तक नामांकित विद्यार्थी को निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक उपलब्ध कराई जानी है.
  • संस्कृत शिक्षा के विद्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओर जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित मां बाड़ी केंद्रों में नामांकित विद्यार्थियों को भी वितरीत की जानी है.
  • निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के वितरण और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और सभी ब्लॉक कार्यालयों पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभारी होंगे.
Last Updated : Oct 22, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details