जयपुर.दिल्ली में दिखी राजस्थान कांग्रेस की एकजुटता अब राजधानी जयपुर में भी दिखाई देने लगी है. बुधवार को मौन सत्याग्रह के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, बीडी कल्ला के साथ ही करीब डेढ़ साल बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इसमें डोटासरा ने कहा कि अब पूरी पार्टी एकजुट है, यहां कोई गुट नहीं है.
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सबको यह कह दिया और हम सब ने उनको यह विश्वास उनको दिला दिया कि हमारे यहां कोई गुट नहीं है. हमारे यहां केवल एक गुट है राहुल गांधी और खड़गे का कांग्रेस का गुट. हम सब कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी है. ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि मैं एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, जिला कांग्रेस और सचिन पायलट की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बना और 15 साल में कांग्रेस पार्टी ने मुझे पार्टी का अध्यक्ष बना दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी ईमानदारी से काम करेगा, उसे पार्टी सत्ता और संगठन में इनाम देगी.
पढ़ें:Rajasthan : मौन सत्याग्रह में शामिल हुए सचिन पायलट, बोले- मेरी तीनों मांगें मानी, मिलकर करेंगे सरकार रिपीट
परिचय पत्र को एटीएम की तरह करें इस्तेमाल-डोटासराःडोटासरा ने गुरुवार को सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के लिए आईडी कार्ड जारी किए. इस दौरान कुछ सिलेक्टेड ब्लॉक अध्यक्षों को मंच पर मौजूद नेताओं ने आईडी कार्ड भी दिए. डोटासरा ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष इन परिचय पत्रों का इस्तेमाल एटीएम कार्ड की तरह करें. डोटासरा ने यह भी कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अगले 7 दिन में अपनी ब्लाक कार्यकारिणी बना दें और जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में प्रमोट करने की सिफारिश भी करें.
पढ़ें:कैसे होगा मुकाबला? 3 महीने में सीपी जोशी का पूरा संगठन तैयार, डोटासरा 3 साल से काट रहे अलाकमान के चक्कर
उन्होंने कहा कि अभी हमें ग्राम पंचायत के अध्यक्ष भी बनाने हैं, जिसमें प्राथमिकता कांग्रेस विचारधारा वाले नेताओं को दी जाए. उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि हमें छोटी से छोटी जाति को चिन्हित करना है और सभी वर्गों को साथ जोड़ना है. डोटासरा ने कहा कि पीसीसी से अगर किसी को कोई जरूरत या शिकायत है, तो वह हमें बताएं और सरकार से भी कोई जरूरत हो तो वह मंत्रियों को बताएं. उन्होंने कहा कि हम पीसीसी के जरिए भी अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं.