राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदन में लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर भिड़े डोटासरा और गुलाब चंद कटारिया, स्पीकर ने मंत्री को दी नसीहत - Rajasthan Hindi News

बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जबरदस्त हंगामा हुआ. लंपी डिजीज के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Dotasara) के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 2:15 PM IST

जयपुर: बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जबरदस्त हंगामा हुआ. लंपी डिजीज से जुड़े सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करेगी तो क्या राज्य सरकार पशुपालकों को दूसरे राज्यों की तरह कोई मुआवजा नहीं देगी?

हालांकि, उनके इस सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Dotasara) भड़क गए. उन्होंने कहा कि केंद्र को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करना ही चाहिए. बात यही नहीं थमी आगे डोटासरा खड़े होकर बोलने लगे, जिसका नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह किस अधिकार से खड़े होकर बोल रहे हैं. इस पर डोटासरा समेत कांग्रेस के विधायक सदन में हंगामा करने लगे.

भिड़े डोटासरा और गुलाब चंद कटारिया

पढ़ें- Sanjeev Balyan on Lumpy Disease: 'अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार'

वहीं, मामला बिगड़ते देख स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) बीच बचाव को सामने आए. उन्होंने मंत्री को जवाब देने को कहा. इस पर मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि लंपी को प्राकृतिक आपदा घोषित करने के बाबत राज्य की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है, जिसमें सभी समस्याओं को इंगित करने के साथ ही पशुपालकों को यथाशीघ्र राहत देने को मुआवजा की भी बात कही गई है.

सोलर उपकरणों के लिए बनेगी कमेटी:सदन में विधायक राजकुमार रोत (MLA Rajkumar Roth) ने सवाल किया कि उनकी विधानसभा में 9 लाख रुपये ऐसे सोलर उपकरणों पर खर्च किए गए हैं, जो 5 साल से खराब पड़े हैं. इस पर मंत्री अर्जुन बामणिया ने सदन में कमेटी बनाने और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, स्पीकर सीपी जोशी भी सदन में खासा सक्रिय दिखे. उन्होंने मंत्री टीकाराम जूली को ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मामले में पुराने आंकड़े रखने पर समझाया और कहा कि जब कोई योजना 2022 में लागू हुई है तो फिर 2021 की नोट सीट विधानसभा में रखकर कंफ्यूज न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details