राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साफ कर दिया है वो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अडिग रहेंगे. उसके बाद उनके इस रवैये पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी. डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट ने जो बयान दिया है वो भाजपा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने साफ कहा कि भाजपा सुशासन देने और भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रही है. साथ ही पायलट ने 101% यह कहा कि भाजपा आज पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आगे सवालों के क्रम में डोटासरा ने कहा कि केवल सचिन पायलट ही नहीं, बल्कि हम सभी यही कह रहे हैं कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार और वर्तमान की मोदी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तो यह भी सुना है कि सचिन पायलट कहते हैं कि राजस्थान में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है, लेकिन इन बातों पर कोई बात नहीं करता है. डोटासरा ने कहा कि हम सब एकजुट हैं और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चाहे गोविंद डोटासरा हो या फिर सचिन पायलट सभी आलाकमान के सिपाही हैं और आलाकमान जो फैसला करता है वो सब को मान्य होता है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में बिजली फ्री पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा पीएम मोदी की सभा से डरे मुख्यमंत्री गहलोत
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई :उन्होंने कहा कि पिछली वसुंधरा सरकार हो या वर्तमान की मोदी सरकार हम सभी चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हैं कि वो भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछली वसुंधरा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई थी, इसीलिए जनता ने उन्हें सत्ता से हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाई. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर साफ कहा कि जांच तो हर मामले पर होती है और वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय में बड़े-बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी अंदर किया गया है. ऐसे में किसी को भी भ्रष्टाचार के मामलों में बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
मायावती को बताया भाजपा का टूल : वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य सरकार की ओर से बिजली को लेकर की गई घोषणा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये 5 साल पहले किए जाने की बात थी. वहीं, अब मायावती की टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मायावती तो भाजपा का टूल हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो एक शब्द भी 13 जिलों के लिए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात को लेकर कुछ कहतीं तो लगता कि वो हमें भी सीख दे रही हैं. खैर, वो तो एक तरफा चल रही हैं और ये जनता भी देख रही है.