जयपुर.देश के 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी है. जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को हर कोई सहारा है तो वहीं कांग्रेस के नेता इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नेता इस फैसले पर कटाक्ष भी कर रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद कटाक्ष किया है. डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- पहले विपक्षी नेताओं के सुझावों को नहीं माना, अपने हठ में जनविरोधी फैसले लिए, आंखें मूंद कर जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया और फिर विश्व भर में फजीहत होने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा आज युवाओं के लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्हों ने एक मुहावरा लिखते हुए कटाक्ष किया है डोटासरा ने लिखा 'अटका बनिया दे उधार' वाली कहावत को चरितार्थ करती है. दरअसल यह कहावत राजस्थान में काफी लोकप्रिय है और "अटका बनिया दे उधार" का हिंदी में अर्थ होता है की "स्वार्थी और मजबूर व्यक्ति अनचाहा कार्य भी करता है.