जयपुर.राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार 19 नए जिले बनाये हैं. लेकिन जिलों में शामिल होने और बाहर रहने की मांग को लेकर, जिस तरह का विरोध सरकार के सामने आया. वह विरोध नोटिफिकेशन जारी होने से पहले जबरदस्त तरीके से देखने को मिला था. लेकिन अब भी राजस्थान में कई ऐसे जिले हैं जहां नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी विरोध जारी है. जिलों के नोटिफिकेशन होने के बाद भी विरोध में राजस्थान के मंत्रियों के जिले भी अछूते नहीं हैं. यही हाल अनूपगढ़ जिले का है जिसमें बीकानेर जिले की खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल किए जाने पर बीते 1 महीने से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालात यह रहे कि सोमवार को खाजूवाला और छतरगढ़ से सैकड़ों की तादाद में विरोध कर रहे लोग मुख्यमंत्री आवास जयपुर पहुंचे. लेकिन मुख्यमंत्री के उदयपुर यात्रा के चलते खाजूवाला और छतरगढ़ से आए लोगों ने सीधा अपने विधायक मंत्री गोविंद मेघवाल के निवास का रुख कर लिया.
मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी इन लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात भी करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री निराश नहीं करेंगे. इस दौरान मंत्री के निवास पर आए लोगों में से कुछ लोगों ने मंत्री के खिलाफ भी बात कहीं. तो मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मांग करना गलत बात नहीं है, लेकिन अनूपगढ़ जिले में शामिल हुए खाजूवाला और छतरगढ़ के लोगों को भाजपा के लोग उकसा रहे हैं. जिनके दबाव में वे नहीं आएंगे.