राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद मेघवाल का आरोप: कहा-'पापड़ से कोरोना भगाने वाले अर्जुन राम मेघवाल अंधविश्वासी और भ्रष्ट'

अशोक गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर अंधविश्वासी और भ्रष्ट होने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अर्जुन राम ने कहा था कि पापड़ से कोरोना भागता है.

Govind Meghwal targets Arjun Ram Meghwal, says he is corrupt and superstitious
मंत्री गोविंद मेघवाल का आरोप: कहा-'पापड़ से कोरोना भगाने वाले अर्जुन राम मेघवाल अंधविश्वासी और भ्रष्ट'

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 7:24 PM IST

अर्जुन राम मेघवाल पर मंत्री गोविंद मेघवाल ने साधा निशाना....

जयपुर. भाजपा के पूर्व स्पीकर और वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने भाजपा के ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मंगलवार को गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने कैलाश मेघवाल के आरोपों को सही बताया. उन्होंने कहा कि चूरू कलेक्टर रहते हुए अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.

गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा में नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. यही कारण है कि अर्जुन राम जैसे गैर राजनीतिक व्यक्ति रिटायर होने के बाद भाजपा में इतना बड़ा पद पाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम जब आंदोलन करते थे, तो गोविंद मेघवाल नौकरी करते थे. 60 साल तक उन्होंने किसी भी मुद्दे पर नहीं बात रखी. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा में सीढ़ी लगाकर अर्जुन राम आज ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता की तो हत्या हो रही है और अर्जुन मेघवाल जैसे गैर राजनीतिक लोक नेता बन गए हैं.

पढ़ें:Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

उन्होंने कहा कि मैं कैलाश मेघवाल के बयानों का समर्थन करता हूं और चूरू कलेक्टर रहते हुए अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. गोविंद मेघवाल ने कहा कि जब कोरोना जैसी गंभीर आपदा आई, तो उस समय अर्जुन राम भाभी जी के पापड़ लेकर खड़े हो गए, जो बताता है की पापड़ का व्यापारी अर्जुन राम को चंदा देने वाला था. उसके पापड़ बिक नहीं रहे थे. अन्यथा एक कलेक्टर रहा व्यक्ति कैसे पापड़ से कोरोना भागने की बात कर सकता है.

पढ़ें:Rajasthan Politics : विजया राहटकर बोलीं- कैलाश मेघवाल के बयान पर पार्टी लेगी संज्ञान

उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल खाली तंदूरा और ढोल बजाकर लोगों को भ्रमित करते हैं. अगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी इसी तरह से तंदूरा बजाते, तो क्या आज भारत में समानता का अधिकार मिलता और अर्जुन राम मेघवाल जी आरक्षण का लाभ लेकर सीट पर बैठे हैं, क्या उन्हें वह लाभ मिल पाता? उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल ने जो भी भ्रष्टाचार के आरोप अर्जुन मेघवाल पर लगाए हैं. उनकी जांच होनी चाहिए, लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा में जो भी भ्रष्ट होता है, वह साहूकार बन जाता है. क्योंकि भाजपा को यस मैन चाहिए ना की ऐसा व्यक्ति जो कि लोकतंत्र को मजबूत करे.

Last Updated : Aug 29, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details