राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Govind Devji Jal Yatra Utsav: आज रियासत कालीन चांदी के फव्वारे से ठाकुर जी को प्रदान की जाएगी शीतलता, ऐसे देंगे जल संरक्षण का संदेश - गोविंद देवजी जल यात्रा उत्सव

आज राजधानी जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी की जल यात्रा निकाली जाएगी. जिसकी झांकी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, लेकिन इस बार जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि लोगों पानी बचाने के प्रति अधिक जागरूक कर (Govind Devji Jal Yatra Utsav today) सके.

Govind Devji Jal Yatra Utsav
Govind Devji Jal Yatra Utsav

By

Published : May 5, 2023, 10:27 AM IST

जयपुर. गोविंद देवजी मंदिर में रियासत कालीन चांदी के फव्वारे से ठाकुर जी को शीतलता प्रदान की जाएगी. गर्मी में भगवान को ठंडक प्रदान करने के लिए आज से जल यात्रा उत्सव की शुरुआत होगी. जिसमें श्री जी जलविहार कराया जाएगा. खास बात यह है कि हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से एक महीने तक जलविहार की झांकी होती थी, जिसमें एक घंटे भगवान को जलविहार कराया जाता था. लेकिन इस बार भक्तों को पानी बचाने का संदेश देते हुए विशेष तिथि और उत्सव पर ही जलविहार की झांकी सजेगी. इसका समय भी एकादशी और जेष्ठाभिषेक के अलावा महज 15 मिनट निर्धारित किया गया है.

राजधानी के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में आज दोपहर 12:30 से 12:45 बजे तक ठाकुर जी की जल यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान तरबूज, आम, जामुन, लीची, फालसे सहित अन्य ऋतु फल अर्पित किए जाएंगे. वहीं, खस और गुलाब के शरबत का भी भोग लगाया जाएगा. ठाकुर जी को दक्षिण भारत से मंगवाए गए चंदन का लेप कर, रियासत कालीन चांदी के फव्वारे से शीतलता प्रदान की जाएगी. ठाकुर जी को ये सेवा 4 जून जेष्ठाभिषेक तक अर्पित की जाएगी. मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार पानी की बचत का संदेश देते हुए श्री जी को 15 मिनट की जल यात्रा कराई जाएगी. हालांकि ज्येष्ठ महीने की दोनों एकादशी और जेष्ठाभिषेक पर इसका समय आधे घंटे का रहेगा.

इसे भी पढ़ें - Govardhan Puja 2022: गोविंद देव जी ने धारण की 102 वर्ष पुरानी पोशाक, अक्षरधाम में 1111 व्यंजनों का लगाया भोग

इन तिथियों पर कराई जाएगी जल यात्रा - गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में हर वर्ष ज्येष्ठ के पूरे महीने ठाकुर जी को जल यात्रा कराई जाती है. लेकिन इस बार वैशाख की पूर्णिमा 5 मई के अलावा 15 और 31 मई को एकादशी पर, 4 जून को जेष्ठाभिषेक पर, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 19 मई, 21 मई, 24 मई, 30 मई और 3 जून को 15-15 मिनट की जलविहार की झांकी होगी. गोविंद देवजी मंदिर के अलावा ठाकुर जी के दूसरे मंदिर सरस निकुंज, गोपीनाथजी, राधा दामोदर जी, आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर और इस्कॉन टेंपल में भी ठाकुर जी को जलविहार कराया जाएगा.

वहीं, बुद्ध पूर्णिमा पर ही इस साल का पहला चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है. भारतीय समय के अनुसार रात 8:44 से 1:02 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. लेकिन भारत में ये नजर नहीं आएगा. यही वजह है कि इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है और इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. लेकिन इस खगोलीय घटना को आध्यात्म के नजरिए से इसका कोई असर लोगों पर न पड़े इसी की कामना के साथ श्रद्धालु ठाकुर जी के दर पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details