जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र लगातार आमजन को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कलराज मिश्र ने इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की अपील की. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि यदि मास्क नहीं हो तो गमछा या दुपट्टा या फिर रूमाल से अपने नाक और मुंह को ढक कर रखें. आमजन को संदेश देने के लिए बकायदा राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुंह पर रूमाल और कंधों पर गमछा बांधकर अपनी फोटो जारी भी की.
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखना इस समय बेहद जरूरी है. यह लॉकडाउन आमजन की भलाई और उनके जीवन की सुरक्षा के लिए रखा गया है. उनके अनुसार प्रदेश से कोरोना महामारी को मात देने के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि वे स्वयं भी इस महामारी से बचाव के मापदंडों का पूरा ध्यान रखते हैं और वे खुद प्रदेश में इस महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों और उपायों पर लगातार निगरानी भी बनाए हुए हैं.
इस दौरान राज्यपाल ने बताया कि वे समय-समय पर मुख्यमंत्री और अन्य संगठनों और अधिकारियों से चर्चा कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, साथ ही विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं.
ये पढ़ें-जयपुर: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़, जनधन खाते से राशि निकालने पहुंच रहे लोग