जयपुर: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 51 वां राज्यपाल (Governor) और उपराज्यपाल सम्मेलन (Conference Of Governors) शुरू होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहेंगे. बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस में वो श्रेष्ठ भारत अभियान पर प्रेजेंटेशन भी दे सकते हैं. जिसमें अपने कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचारों (Innovations) को भी प्रस्तुत करेंगे. कलराज मिश्र का 13 नवंबर को जयपुर वापसी का कार्यक्रम है.
मिश्र रखेंगे अब तक के काम-काज की रिपोर्ट
सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) अपने प्रेजेंटेशन में बताएंगे कि बतौर राज्यपाल उन्होंने राजस्थान में अब तक क्या नवाचार किए और इसका प्रदेश को कितना फायदा हुआ. इसके साथ ही राज्य की रिपोर्ट और यहां की समस्याओं- खासकर किसानों के मुद्दे (Farmers Issue), दलित (Dalit) और आदिवासी इलाकों के हालात, प्रदेश में महिलाओं और दलितों की स्थिति, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याण की स्कीम्स (Social Welfare Schemes), प्रोजेक्ट्स का इम्प्लीमेंटेशन (Projects Implementation) आदि का भी उल्लेख किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि भविष्य को लेकर राजस्थान में किन योजनाओं व कार्यक्रमों को राज्यपाल के स्तर पर शुरू करने की प्लानिंग है.