राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के दो विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया, जांच करने के दिए निर्देश

राजपाल कलराज मिश्र ने पूर्ववर्ती सरकार के समय के दो विश्वविद्यालय के विधेयक वापस लौटा दिए हैं. शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा सत्र के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जोधपुर के व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय और करौली का सौरभ विश्वविद्यालय के विधेयक कमियों के चलते पुनर्विचार के लिए लौटा दिया.

दो विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया
दो विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 5:38 PM IST

दो विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया

जयपुर. पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के साथ विधेयक पर भी एक्शन शुरू हो गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत सरकार के समय विधानसभा में पारित दो विश्वविद्यालय, जोधपुर के व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय और करौली का सौरभ विश्वविद्यालय के विधेयक को कई तरह की खामियों और आपत्तियों के साथ वापस लौटा दिया है. विधेयक वापस लौटाने के साथ मिश्र ने अपनी जांच रिपोर्ट में विश्वविद्यालय प्रबंध समिति और जांच समितियां के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्यपाल ने जांच समिति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जांच करने के आदेश भी दिए हैं .

न्यायिक जांच की अनुशंसा :विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इन दोनों विश्वविद्यालय विधेयक की जानकारी राज्यपाल के संदेश के माध्यम से विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मौजूद विधायकों को दी. देवनानी ने कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोनों विश्वविद्यालय के पारित विधेयक के बाद उनके पास मंजूरी देने का प्रस्ताव गया, तो उन्होंने जोधपुर के व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय और करौली के सौरभ विश्वविद्यालय की जांच कराई तो कई तरह की कमियां सामने आई हैं. मिश्र ने अपने संदेश में विधायकों से कहा कि विधेयक में जिन प्रावधानों का जिक्र किया है, धरातल पर वह नहीं पाए गए हैं, जबकि सरकार की ओर से गठित जांच समितियां ने बिना तथ्यों की जांच करे ही विश्वविद्यालयों के पक्ष में रिपोर्ट दे दी, जो कि गलत है.

इसे भी पढ़ें-हंगामे के साथ हुआ 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज, सदन में RPSC को भंग करने को लेकर वेल में कूदे हनुमान बेनीवाल

जांच कराने के निर्देश : राज्यपाल ने दोनों विश्वविद्यालयों के विधेयकों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय की भूमि और भवन को लेकर अनियमितताएं हैंं. दोनों विश्वविद्यालयों की न्यायिक जांच भी कराई जाएगी, इसके अलावा समिति के खिलाफ भी करवाई होनी चाहिए. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर के व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय और करौली के सौरभ विश्वविद्यालय के विधेयक पुनर्विचार के लिए विधानसभा को वापस भेज दिया है. देवनानी ने सदन में राज्यपाल के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की भूमि और भवन को लेकर अनियमितता पाई गई है. संभागीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर विस्तृत जांच कराई जाए, साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details