राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति का राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया स्वागत, अजमेर और नागौर जाएंगे जगदीप धनखड़ - Rajasthan Hindi News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की. उपराष्ट्रपति का अजमेर और नागौर जाने का कार्यक्रम है.

indian vice president visit to pushkar
indian vice president visit to pushkar

By

Published : May 14, 2023, 11:59 AM IST

जयपुर. जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को सुबह जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ रहीं. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की. कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया भी उपराष्ट्रपति का स्वागत करने सांगानेर हवाई अड्डा पहुंचे. राज्यपाल मिश्र और मंत्री कटारिया ने हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़का स्वागत किया. दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़आज अजमेर के पुष्कर और नागौर जिले में मेड़ता सिटी और खरनाल स्थित वीर तेजाजी मंदिर जा रहे हैं.

जयपुर से रवाना होकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अजमेर जिले के पुष्कर पहुंचे और वहां विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. ब्रह्मा मंदिर में आम श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक रही. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां तैनात किए गए. इसके अलावा जाट शिव मंदिर में भी उन्होंने दर्शन और पूजा अर्चना की.

मेड़ता में पूर्व मंत्री मिर्धा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण : पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नागौर जिले के मेड़ता सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उनका दोपहर 3:30 बजे मेड़ता सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा और डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. यहां मोर्रा रोड पर स्व. नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पुष्कर दौरा, श्रद्धालु 4 घंटे तक भगवान ब्रह्मा के नहीं कर सकेंगे दर्शन

खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर के भी करेंगे दर्शन : मेड़ता सिटी में स्व. नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा के अनावरण के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नागौर जिले के खरनाल गांव जाने का कार्यक्रम है. यहां वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर उपराष्ट्रपति विशेष पूजा अर्चना करेंगे. खरनाल वीर तेजाजी की जन्मस्थली है. जहां उनका भव्य मंदिर है. यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जा रहा है.

ब्रह्मा मंदिर और खरनाल मंदिर में मीडिया की 'नो एंट्री' : उपराष्ट्रपति के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के दौरान वहां मीडिया को भी प्रवेश नहीं दिया गया. संभवतः यह पहला मौका है. जब किसी वीवीआईपी के ब्रह्मा मंदिर आने पर कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को एंट्री नहीं दी गई है. इसी तरह खरनाल के वीर तेजाजी मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़के दर्शन करने के दौरान मीडिया कर्मियों की नो एंट्री रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details