जयपुर. जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को सुबह जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ रहीं. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की. कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया भी उपराष्ट्रपति का स्वागत करने सांगानेर हवाई अड्डा पहुंचे. राज्यपाल मिश्र और मंत्री कटारिया ने हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़का स्वागत किया. दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़आज अजमेर के पुष्कर और नागौर जिले में मेड़ता सिटी और खरनाल स्थित वीर तेजाजी मंदिर जा रहे हैं.
जयपुर से रवाना होकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अजमेर जिले के पुष्कर पहुंचे और वहां विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. ब्रह्मा मंदिर में आम श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक रही. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां तैनात किए गए. इसके अलावा जाट शिव मंदिर में भी उन्होंने दर्शन और पूजा अर्चना की.
मेड़ता में पूर्व मंत्री मिर्धा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण : पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नागौर जिले के मेड़ता सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उनका दोपहर 3:30 बजे मेड़ता सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा और डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. यहां मोर्रा रोड पर स्व. नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.