चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू उपखण्ड़ क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बाड़ा पदमपुरा स्थित गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पदम् ज्योति नेत्र चिकित्सालय में आचार्य श्रीमहाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 35 दिवसीय जन -मंगल अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और दौसा सांसद जसकौर मीना उपस्थित रही.
इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद इस दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रम में आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है. पहला कार्यक्रम दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल और अन्य उपकरण वितरित करने, साथ ही दूसरा पदमप्रभु भगवान के प्रादुर्भाव स्थल पर निशुल्क चल रहे आंखों के अस्पताल में आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष पर जन-मंगल शिविर का शुभारम्भ का है.
उन्होंने कहा कि जैन संत अंहिसा का भाव रखते हैं और उनके अनुयायी मानव कल्याण का. तभी तो गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश मेहता ने अपने माता-पिता की याद में पिछले कई वर्षों से इस आंखों के अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन कर हजारों लोगों को रोशनी प्रदान कर पुण्य का काम कर रहे हैं. ट्रस्टी नरेश मेहता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटाने पर 35 दिवसीय जन-मंगल शिविर का आयोजन किया गया है.