राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर: कलराज मिश्र - Rajasthan hindi news

जयपुर में राजस्थान गौरव सम्मान में सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर है.

Rajasthan Gaurav Samman in Jaipur
Rajasthan Gaurav Samman in Jaipur

By

Published : Apr 3, 2023, 10:51 PM IST

जयपुर.संस्कृति युवा संस्था की ओर से 29 वर्ष से आयोजित हो रहे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह में सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की. कार्यक्रम में राज्यपाल ने प्रदेश की 34 प्रतिभाओं को राजस्थान गौरव के अलंकरण से नवाजा. मुख्य अतिथि रहे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है. हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर है और जिन्हें आज सम्मानित किया गया है ये सब प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं.

इस मौके पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाएं प्रोत्साहित होती हैं और उनके पद चिह्नों पर चलकर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा.

पढ़ें.शेखावाटी विश्वविधालय का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेधावियों को दी डिग्रियां और मेडल

ये प्रतिभाएं हुई सम्मानित
आईएएस अजिताभ शर्मा, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार, समाज सेवी बीपी शर्मा, ज्योतिष राम जी पंडित, फाइनेंस ऑफिसर घनश्याम रावत, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के आशु सिंह राठौड़, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, आईआरएस नितिन कुमार जैमन, व्यवसायी राधेश्याम रंगा, बिल्डर करण सिंह उचियारडा, ज्योतिषाचार्य पं. ताराचंद शास्त्री, एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, ऐनेक्स हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण अग्रवाल को सम्मानित किया गया.

पढ़ें.Covid 19 में दूरस्थ शिक्षा का महत्व बढ़ा, ऑनलाइन बुक्स और वीडियो लेक्चर ने विद्यार्थियों की मदद की: कलराज मिश्र

इसके साथ ही भारतीय सेना में कर्नल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके कर्नल वीएस बालोठिया, मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क धर्मसिंह चेटीवाल, वेडिंग प्लानर रोहित अग्रवाल, यंग एंटरप्रेन्योर हर्षित जैन, राजस्थान टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रासबिहारी मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनंतजीत सिंह, पत्रकार श्रवण शर्मा, गिर्राज शर्मा, शरद पुरोहित, विष्णु शर्मा, होटल मेट्रोपोलियन के महाप्रबंधक यतेन्द्र सिंह नेगी, सोशियल वर्कर संजय सरदाना, खण्डाका अस्पताल के संचालक डॉ. अशोक खण्डाका, दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका पाराशर, मांड गायिका बेगम बतूल, एंटरप्रेन्योर अंकित जैन मच्छी, आईटी प्रोफेशनल सुदीप तिवाड़ी, सह-संस्थापक पायरोटेक ग्रुप डॉ. प्रताप सिंह तलेसरा, व्यवसायी रविन्द्र प्रताप सिंह, इंटरनेशनल वुडबाॅल प्लेयर अजय सिंह मीणा को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details