जयपुर:गुरुवार को सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) मनोहरपुर के बिशनगढ़ गांव पहुंचे. राज्यपाल ने यहां स्थित अलीला फोर्ट में इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन की ओर से (Indian Heritage Hotel Association) आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लिया, जहां आयोजकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन व्यवसाय के संवर्द्धन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय लोगों को रोजगार के साथ ही उनके सृजन की व्यवस्था भी करता है.
मौके पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड के समय होटल व्यवसाय 40 प्रतिशत कम हुआ था, जो पहले 4 करोड़ लोगों को रोजगार देता था. ऐसे में कोविड के दौरान केवल 2.90 लाख लोगों को ही रोजगार मिल सका. वहीं, अब यह व्यवसाय एक बार फिर से पटरी पर आया है. साथ आज 3.5 करोड़ लोग होटल व्यवसाय से जुड़े हैं.