राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, राजस्थान को औद्योगिक हब बनाएं - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान को औद्योगिक हब बनाने के लिए प्रदेश सरकार (making Rajasthan an industrial hub) की ओर से तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी एक कार्यक्रम में पहुंचकर राजस्थान को औद्योगिक हब बनाने का आह्वान किया है.

Governor Kalraj Mishra,  honored the employees
राजस्थान को औद्योगिक हब बनाएं.

By

Published : Dec 24, 2022, 6:32 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान को बड़ा औद्योगिक हब बनाने (making Rajasthan an industrial hub) का आह्वान किया है. उन्होंने औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के प्रभावी विकास के साथ वहां कार्यरत कार्मिकों के कुशल प्रबंधन और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतर कार्य दशाओं के निर्माण के लिए भी कार्य करने पर जोर दिया है.

राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को एक होटल में आयोजित 'द एम्पलायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान' 58 वें स्थापना दिवस और बेस्ट एम्पलायर अवार्ड 2022 समारोह में पहुंचे. उन्होंने उद्योग और सेवा क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में ‘श्रमेव जयते’ तथा ‘सत्यमेव जयते’ को समान महत्व देते हुए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने देश के श्रम कल्याण कानूनों की चर्चा करते हुए कहा कि इनका उद्देध्य यही है कि उद्योग या सेवा क्षेत्र में काम करने वाले प्रोत्साहित रहें. वे उत्पादन वृद्धि के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. उन्होंने उद्योगों एवं सेवा क्षेत्र की ओर से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी प्रतिबद्ध रहकर कार्य करने का आह्वान किया.

पढ़ेंः उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा अडानी ग्रुप...वेदांता और टोरेंट ग्रुप भी करेंगे इन्वेस्ट

बेस्ट एम्पलायर्स अवार्डःराज्यपाल मिश्र ने पूर्व में 'बेस्ट एम्पलायर्स अवार्ड' के अलावा उत्कृष्ट औद्योगिक उत्पादन, श्रमिक सर्वश्रेष्ठ संबंधों, सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए राज्य में विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि राजस्थान औद्योगिक विकास और निवेश में देश का अग्रणी राज्य बने. उन्होंने उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ प्रदत्त छूट का लाभ लेकर लघु, वृहद और मध्यम उद्योगों के अधिकाधिक विकास का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details