राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 24 जून से प्रवेश उत्सव, 2 जुलाई को बाल सभा का आयोजन - rajasthan goverment school

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को लेकर 24 जून से दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव शुरू होगा. उसके बाद दो जुलाई को सार्वजनिक स्थान पर बालसभा का आयोजन करने की योजना है.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 24 जून से प्रवेश उत्सव

By

Published : Jun 6, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 65 हजार सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि को लेकर दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव 24 जून से शुरू होगा. जो 1 जुलाई तक चलेगा. वहीं 2 जुलाई को सार्वजनिक स्थान पर अमावस्या के दिन बाल सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रवेश उत्सव के पहले चरण में चार लाख नामांकन का टारगेट था. विभाग ने ये दावा किया है की पहले चरण में लगभग 75 फीसदी टारगेट पूरा हुआ है. लेकिन इस दावे को शिक्षकों ने फेल साबित किया था.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 24 जून से प्रवेश उत्सव का होगा शुरुआत

पहले चरण में शिक्षकों ने टारगेट को फेल तो साबित किया. लेकिन देखा जाए तो शिक्षकों के लिए टारगेट को अचीव करना भारी नहीं है. प्रदेश के 65 हजार सरकारी स्कूलों में 80 लाख स्टूडेंट हैं और चार लाख से ज्यादा शिक्षक मौजूद हैं, जिनका 10 फीसदी नामांकन का लक्ष्य लिया गया है.

ऐसे में यदि हर शिक्षक दो स्टूडेंट को स्कूल तक लाए तो ही टारगेट पूरा किया जा सकता है. पहले चरण में लोकसभा चुनाव और इस चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना शिक्षा विभाग को भारी पड़ गया. लेकिन अब दूसरे चरण के लिए शिक्षक अपनी तैयारी में है.

वहीं विभाग ने ये दावा किया है कि पहले चरण में नौ मई को हुई बाल सभा में 50 लाख से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था. 25 लाख अभिभावक बाल सभा में जुड़े, जिससे स्कूलों को बड़ा जन सहयोग मिला. इस जन सहयोग से विभाग को दो करोड़ से ज्यादा की राशि पहुंचने की उम्मीद जताई गई है.

स्कूल आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि 24 जून से विद्यालयों में शिक्षक पहुंच जाएंगे और 1 जुलाई है सत्र शुरू होगा. इसी बीच 24 जून से 2 जुलाई तक प्रवेश उत्सव चलेगा. 2 जुलाई को सार्वजनिक स्थान पर बाल सभा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details