जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को पूर्ण पोषण मिले इसलिए भोजन के साथ अन्नपूर्णा दुग्ध योजना शुरू की थी. जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 2 लाख से ज्यादा बच्चों को इस योजना का लाभ मिल रहा था.
मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार इसमें प्रतिदिन 200 मिली लीटर दूध प्रत्येक बच्चे को दिया जाता था. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही दूध की सप्लाई करने वाली डेयरियों को कांग्रेस सरकार ने पैसा देना बन्द कर दिया, जिससे ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
भारद्वाज ने कहा कि कई संस्था प्रधानों ने उच्चाधिकारियों को लिखकर दे दिया है कि उनके स्कूलों में दुध की सप्लाई बन्द हो गई है. लेकिन फिर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. यहां तक कि कई सारी स्कूलों में शिक्षकों ने अपने पैसे से इन डेयरियों को भुगतान किया. लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हुई और प्रदेश के स्कूलों में इस योजना से मिलने वाले दुध का करोड़ों रुपये का भुगतान अटका दिया.