राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार : लक्ष्मीकान्त भारद्वाज - मिड-डे मील राजस्थान

भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील के तहत मिलने वाला दूध बंद करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दूध की सप्लाई करने वाली डेयरियों को दूध का भुगतान नहीं कर रही है, इसलिए इन डेयरियों ने स्कूलों में दूध की सप्लाई बन्द कर दी है.

milk mid day mil rajasthan, मिड-डे मील राजस्थान

By

Published : Sep 13, 2019, 3:27 PM IST

जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को पूर्ण पोषण मिले इसलिए भोजन के साथ अन्नपूर्णा दुग्ध योजना शुरू की थी. जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 2 लाख से ज्यादा बच्चों को इस योजना का लाभ मिल रहा था.

मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार

इसमें प्रतिदिन 200 मिली लीटर दूध प्रत्येक बच्चे को दिया जाता था. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही दूध की सप्लाई करने वाली डेयरियों को कांग्रेस सरकार ने पैसा देना बन्द कर दिया, जिससे ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

भारद्वाज ने कहा कि कई संस्था प्रधानों ने उच्चाधिकारियों को लिखकर दे दिया है कि उनके स्कूलों में दुध की सप्लाई बन्द हो गई है. लेकिन फिर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. यहां तक कि कई सारी स्कूलों में शिक्षकों ने अपने पैसे से इन डेयरियों को भुगतान किया. लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हुई और प्रदेश के स्कूलों में इस योजना से मिलने वाले दुध का करोड़ों रुपये का भुगतान अटका दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details