जयपुर. राजस्थान के शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) में 24 हजार 932 नए पद सृजित हो सकते हैं. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है इससे ना सिर्फ प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी के रास्ते खुलेंगे. बल्कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों (PEEO) और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों (UCEEO) में कार्यों को भी गति मिलेगी.
प्रदेश में करीब 10 हजार पीईईओ और यूसीईईओ कार्यालयों में सहायक कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के नए पद सृजित करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. शिक्षा विभाग ने इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भी भेजा है. प्रस्ताव के अनुसार पीईईओ और यूसीईईओ के अधीन आने वाले स्कूलों की संख्या के हिसाब से इन कर्मचारियों के पद सृजित करने की मांग की गई है. ताकि इन कार्यालय के पास आने वाले कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित किया जा सके.