जयपुर.प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार शाम को पूरी तरह से प्रचार का शोर थम गया. उससे पहले ईटीवी भारत ने जयपुर की सिविल लाइंस सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा से रोड शो के दौरान खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा- ''हम राम का नाम लेते हैं. यह अच्छी बात है और हम राम भक्त ही चुनावी वैतरणी पार करने को काफी हैं.'' वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापसिंह खाचरियावास के भैरोंसिंह शेखावत के परिवार से होने के सवाल पर गोपाल शर्मा ने कहा- ''परिवार का व्यक्ति नजदीक होता है या अपना व्यक्ति करीब होता है, इसमें भी फर्क है और यही फर्क यहां भी है.'' साथ ही उन्होंने कहा ''जनशक्ति प्रदेश का माहौल बदलने जा रही है. जनता प्रदेश में भ्रष्टाचार, अहंकार और तुष्टिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है, जो रैलियों में साफ नजर आ रही है और प्रदेश में भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.''
हम जनता के लिए करेंगे काम :गोपाल शर्मा ने कहा ''मां के लिए जो बेटा करता है, वो ही हम जनता के लिए करेंगे.'' आगे अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा ''हम जितना अंधेरे के बाद सुबह होने को लेकर आश्वस्त रहते हैं, उतना हम मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. इस बार कैंडिडेट के लिए नहीं, बल्कि जनता का भारत माता के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है.''