जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके से गत 21 नवंबर की शाम कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी अभिलाषा के अपहरण का मामला आखिरकार झूठा निकला. जयपुर पुलिस अभिलाषा को शुक्रवार सुबह अहमदाबाद से जयपुर लेकर पहुंची. जब कोर्ट में उसके बयान दर्ज करवाए गए (Gopal Kesawat daughter statement in court) तो उसने अपनी मर्जी से अहमदाबाद में अपने दोस्त के पास जाने की बात कबूली.
इसके साथ ही अभिलाषा ने कोर्ट में अपने परिवार के साथ नहीं रहने की इच्छा भी जाहिर की. बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिलाषा को मुक्त कर दिया. डीसीपी ईस्ट करण शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर को अभिलाषा ने अपने परिजनों को फोन कर कुछ युवकों द्वारा उसका पीछा करने की बात कही थी, जिसके बाद अभिलाषा के पिता गोपाल केसावत ने प्रताप नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की. अभिलाषा की लोकेशन अहमदाबाद प्राप्त हुई.
पढ़ें:कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी अभिलाषा गुजरात से दस्तयाब
इस तरह से पुलिस पहुंची अभिलाषा तक:डीसीपी ईस्ट करण शर्मा ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह अभिलाषा की स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर एक सुनसान जगह लावारिस खड़ी हुई पाई गई. पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी मिलाते हुए जानकारी जुटाई, तो पता चला कि स्कूटी को खड़ी करने के बाद अभिलाषा एक ऑटो में बैठकर 200 फीट बाइपास तक गई. इसके बाद पुलिस ने 200 फीट बाइपास से जानकारी जुटाई तो पता चला कि अभिलाषा एक स्लीपर बस में सवार होकर अहमदाबाद रवाना हुई है. अहमदाबाद पहुंचने पर उसे उसके एक मित्र ने रिसीव किया और उसके बाद अभिलाषा व उसके मित्र ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. यह तमाम जानकारी जुटाकर पुलिस अहमदाबाद पहुंची और अभिलाषा को उसके मित्र के साथ एक सैलून से सकुशल बरामद कर लिया.