राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के 5388 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी - Rajasthan Hindi News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

Good News for Unemployed
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

By

Published : Jun 21, 2023, 11:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के 5388 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जुलाई तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कनिष्ठ लेखाकार के कुल पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4911 और अनुसूचित क्षेत्र के 279 पद शामिल हैं. वहीं, तहसील राजस्व लेखाकार के कुल पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद शामिल है.

पढे़ं :RPSC FSO Exam 2022 : 27 जून को होगी परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया है. इस भर्ती में 21 से 40 वर्ष के बीच आयु वर्ग के सीईटी (स्नातक स्तर) की परीक्षा के योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. ये परीक्षा 27 सितंबर को होना प्रस्तावित है.

बता दें कि राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पद के लिए पे मैट्रिक लेवल-10 देय होगा. 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में पारिश्रमिक राज्य सरकार के समय-समय पर जारी आदेशानुसार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details