राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर से क्रिकेट का पूरा सीजन शुरू होगा : मंत्री चांदना - जयपुर

प्रदेश में पिछले काफी समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई की ओर से बैन लगाया गया है. जिसको लेकर अब खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि राजस्थान में क्रिकेट सीजन जो काफी समय रुका हुआ है, वो एक बार फिर शुरू होगा.

राजस्थान में फिर से क्रिकेट का पूरा सीजन शुरू होगा

By

Published : Jun 24, 2019, 7:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले काफी समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई की ओर से बैन लगाया गया है. जिसके बाद क्रिकेट पटरी से उतर चुका है लेकिन खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि राजस्थान में जो क्रिकेट सीजन काफी समय से बंद पड़ा है, सरकार उसे एक बार फिर पटरी पर लाने का काम करेगी.

राजस्थान के क्रिकेट में ललित मोदी की एक बार फिर से एंट्री के बाद है बीसीसीआई ने आरसीए पर बैन लगा दिया था. तब से प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी है. लेकिन प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रदेश के खिलाड़ियों से वादा किया है कि प्रदेश में 12 महीने जो क्रिकेट गतिविधियां चलती थी उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा. चांदना ने कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, तब से क्रिकेट गविधियां शुरू हुई है.

राजस्थान में फिर से क्रिकेट का पूरा सीजन शुरू होगा

उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही आरसीए पर लगा बैन भी हटा दिया जाएगा और फिर से कॉल्विन शिल्ड जैसी क्रिकेट प्रतियोगिताएं प्रदेश में शुरू होगी. चांदना ने यह भी कहा कि आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आरसीए का निलंबन खत्म हो और क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू किए जाएं. इसके अलावा इस बार उनकी सरकार ने आईपीएल का भी शानदार आयोजन करवाया है और आरसीए पर जो लंबे समय से ताले लगे हुए थे उनको भी सरकार ने हस्तक्षेप कर एक बार फिर से चालू करवाया है. प्रदेश के खेल मंत्री खुद एक खिलाड़ी हैं तो ऐसे में अब देखना होगा कि क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए कब अच्छे दिन कब आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details