जयपुर.राजस्थानआवासन मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना हिट हो रही है. इसे खरीददारों का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश में 224 आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का विक्रय हुआ. जिससे मंडल को 36 करोड़ रुपए का राजस्व मिला. मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत 35 खरीदारों को लॉटरी के जरिए एक्टिवा स्कूटर दिया गया. जबकि योजना के तहत सभी खरीददारों को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर उपलब्ध कराया गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत जयपुर वृत प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 166 संपत्ति बिकी, जिससे 29 करोड़ का राजस्व मिला. जबकि जोधपुर वृत प्रथम और द्वितीय में 20 संपत्तियां बिकी, जिससे 3 करोड़ का राजस्व मिला.