जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 48.43 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. यात्री के कब्जे से 872 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. यात्री रोडियम प्लेटेड तारों में सोना छुपाकर लाया था. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया (passenger arrested in gold smuggling) है.
कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक सोमवार अलसुबह यात्री शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री का व्यवहार संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. एक्सरे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया.
पढ़ें:Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 2 करोड़ से अधिक का सोना, 2 गिरफ्तार