राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से 48 लाख का सोना बरामद, रेडियम प्लेटेड तारों में लाया था छुपाकर - जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपए का 872 ग्राम सोना एक यात्री से बरामद किया गया (Gold smuggling caught at Jaipur Airport) है. यात्री रेडियम प्लेटेड तारों में यह सोना छुपाकर लाया था. यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Gold smuggling caught at Jaipur Airport, passenger arrested
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से 48 लाख का 872 ग्राम सोना, रेडियम प्लेटेड तारों में लाया था छुपाकर

By

Published : Dec 19, 2022, 1:34 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 48.43 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. यात्री के कब्जे से 872 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. यात्री रोडियम प्लेटेड तारों में सोना छुपाकर लाया था. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया (passenger arrested in gold smuggling) है.

कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक सोमवार अलसुबह यात्री शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री का व्यवहार संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. एक्सरे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया.

पढ़ें:Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 2 करोड़ से अधिक का सोना, 2 गिरफ्तार

कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की. रेडियम प्लेटेड तारों के रूप में ट्रॉली बैग के किनारों में छुपा हुआ सोना बरामद किया गया है. सोने का वजन 872 ग्राम पाया गया है. 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 48.43 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोना तस्करों के संबंध में कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद

कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details