राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gold silver price hike: जेवरात कारोबारी परेशान, कीमतों में अनिश्चितता से हो रहा घाटा - जेवरात कारोबारी परेशान

सोना-चांदी के बढ़ते दामों के बीच जेवरात कारोबारी परेशान हो रहे हैं. एक तरफ आम लोग अब हल्के जेवरात बनवाने पर जोर दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ पहले ​से लिए ऑर्डर को अब महंगे हुए सोने-चांदी में बना कर देना पड़ रहा है.

Gold silver price hike effecting jewellers
जेवरात कारोबारी परेशान, कीमतों में अनिश्चितता से हो रहा घाटा

By

Published : Feb 4, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:51 PM IST

सोना-चांदी की रेट बढ़ने से कारोबारी परेशान...

जयपुर.राजधानी में फरवरी की शुरुआत के साथ ही बजट के अगले दिन इतिहास में पहली बार सोना प्रति 10 ग्राम 60000 के पार और चांदी 74000 रुपए प्रति किलो के ऊपर चली गई. शुक्रवार के भाव के मुताबिक जयपुर में सोना 59500 रुपए और चांदी की रेट 74700 रुपए से टूटकर 73800 पर बंद हुआ. बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने और अमरीकी फेड रिजर्व की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के एक दिन बाद गुरुवार को दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल दिखा था. सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोना पहली बार 60000 रुपए पार कर गया था, वहीं चांदी 74000 प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई थी. जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 60150 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 73200 रही थी. महंगी धातु की कीमतों में इस इजाफे के बाद बाजार भी परेशान दिखा. ईटीवी भारत ने जेवरात कारोबार से जुड़े अलग-अलग लोगों से जब बात की तो उनकी परेशानी भी सामने आई.

अब आएंगी और मुश्किलें: ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी माही अग्रवाल ने कहा कि सोना महंगा होने से परेशानियां और बढ़ेंगी. उन्होंने माना कि हालांकि एक तबका बढ़ती कीमतों के चलते हुए सोने में निवेश करना चाहता है, परंतु मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जेवराती सोना खरीदना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में कम वजन वाले जेवरात को डिजाइन करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रयास है कि हम हल्के वजन के जेवरात को डिजाइन करें.

पढ़ें:Gold and Silver Coating work: जयपुर की इन गलियों बनाए जाते हैं सोने-चांदी के वर्क...जाने क्या है खास

माही अग्रवाल ने कहा कि लोग शादियों के मौसम में अपना बजट बिगड़ने की भी चिंता कर रहे हैं. ऐसे में जेवरात की खरीद पर इसका असर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा हालांकि आशंकित लोग इस बात को लेकर भी उम्मीद कर रहे हैं कि मई-जून तक अगर सोना सस्ता हुआ, तो उन्हें इससे राहत मिल सकती है. वहीं जिनकी शादियां फरवरी और मार्च में हैं, उनके लिए हालिया बढ़ोतरी परेशानी का सबब बन कर आई है.

पढ़ें:Gold Silver In Rajasthan: सोने चांदी का गिरा भाव, जानें आज का दाम

रोज उठा रहे हैं घाटा:सोने के जेवर बनाने वाले मनीष सोनी कहते हैं कि सोना महंगा होने के बाद लोगों ने अपने बजट को कम कर दिया है. मनीष ने कहा कि काम पर खासा असर हुआ है, जो लोग पहले 200 ग्राम सोने के गहने शादी ब्याह में बनवा रहे थे. अभी 150 ग्राम तक सीमित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती सोने की कीमतों के बीच पूर्व में लिए गए ऑर्डर भी चिंता का सबब बन गए हैं.

कम कीमतों में लिए गए जेवरात के आर्डर को अब अधिक सोने की कीमत के दौर में डिलीवर करना पड़ रहा है, जो व्यापारियों के लिए घाटे का सबब बन कर सामने आया है. वहीं जेवरात बनाने वाले महेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि सोने की कीमत बढ़ने के बाद आर्डर कम हो चुके हैं. ग्राहक इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि भाव कम हो तो वे खरीदारी करें.

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details