जयपुर.राजधानी में फरवरी की शुरुआत के साथ ही बजट के अगले दिन इतिहास में पहली बार सोना प्रति 10 ग्राम 60000 के पार और चांदी 74000 रुपए प्रति किलो के ऊपर चली गई. शुक्रवार के भाव के मुताबिक जयपुर में सोना 59500 रुपए और चांदी की रेट 74700 रुपए से टूटकर 73800 पर बंद हुआ. बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने और अमरीकी फेड रिजर्व की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के एक दिन बाद गुरुवार को दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल दिखा था. सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोना पहली बार 60000 रुपए पार कर गया था, वहीं चांदी 74000 प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई थी. जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 60150 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 73200 रही थी. महंगी धातु की कीमतों में इस इजाफे के बाद बाजार भी परेशान दिखा. ईटीवी भारत ने जेवरात कारोबार से जुड़े अलग-अलग लोगों से जब बात की तो उनकी परेशानी भी सामने आई.
अब आएंगी और मुश्किलें: ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी माही अग्रवाल ने कहा कि सोना महंगा होने से परेशानियां और बढ़ेंगी. उन्होंने माना कि हालांकि एक तबका बढ़ती कीमतों के चलते हुए सोने में निवेश करना चाहता है, परंतु मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जेवराती सोना खरीदना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में कम वजन वाले जेवरात को डिजाइन करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रयास है कि हम हल्के वजन के जेवरात को डिजाइन करें.
पढ़ें:Gold and Silver Coating work: जयपुर की इन गलियों बनाए जाते हैं सोने-चांदी के वर्क...जाने क्या है खास