जयपुर. राजधानी जयपुर में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन उठाने का मामला सामने आया है. इस मामले में सांगानेर थाने में झोटवाड़ा निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के एरिया हेड राजू कुमार ने झोटवाड़ा निवासी कुमार गौरव के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के पिंजरापोल गौशाला के पास स्थित ऑफिस में कुमार गौरव ने 25 मई 2021 को गोल्ड लोन लिया. उसने 150. 400 ग्राम सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर 1,49,788 रुपए का गोल्ड लोन 24 प्रतिशत ब्याज दर पर लिया था. गोल्ड लोन लेते समय उसने बताया कि उसका ब्रेसलेट 22 कैरेट सोने का है. लेकिन कंपनी ने अपने ऑडिट में पाया कि गिरवी रखा गया ब्रेसलेट नकली सोने का है.