राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gold smuggling at Jaipur airport इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 31 लाख रुपये का सोना

यात्री की चाल से संदेह होने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. यात्री के सामान की सघनता से जांच की तो इमरजेंसी लाइट में सोना बरामद किया (Gold worth Rs 31 lakh seized at Jaipur airport) गया. 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपये बताई जा रही है.

Gold worth Rs 31.43 lakh seized at Jaipur airport
इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया सोना

By

Published : Nov 29, 2022, 1:19 PM IST

जयपुर.जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले (Gold smuggling at Jaipur airport) पकड़े जा रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार देर रात को जयपुर एयरपोर्ट पर 582.200 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपये बताई (Gold worth Rs 31 lakh seized at Jaipur airport) जा रही है. यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छुपा कर लाया था. यात्री सोमवार देर रात दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां पर संदेह के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी का सोना बरामद करके दबोच लिया.

पढ़ें- दुबई से ला रहे थे 94 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने यूं धरा

कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक सोमवार देर रात को यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री की चाल से संदेह होने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. एक्सरे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की तो इमरजेंसी लाइट में सोना बरामद किया (gold hidden in emergency light) गया. यात्री के सैंडल्स से पेस्ट के रूप में 582.200 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया. 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें- Gold Smuggler Caught: सोना तस्करी के लिए अपनाते थे ये ट्रिक, इस बार खा गए गच्चा...

कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. यात्री से पूछताछ की जा रही है. सोना तस्करों के संबंध में कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details