राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने के भाव में आई तेजी...चांदी में भी उछाल

पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. जिसके बाद आज जयपुर में भी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी में आज सोने का भाव 650 की बढ़ोतरी के साथ अपने उच्चतम शिखर 39500 पर पहुंच गया है.

Gold reached 40 thousand,jewelery expensive, आभूषण महंगे

By

Published : Aug 24, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां सोने की कीमत आज 39500 पहुंच गई है. वहीं चांदी में भी उछाल देखने को मिली है और चांदी की कीमत 46050 हो गई है.

40 हजार के पास पहुंचा सोना

पढ़ेंःप्रदेश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री की पहल के बाद समीक्षा में जुटे अधिकारी

बात करे बीते दिन की तो बीते दिनों सोने के दाम राजधानी में 38850 थे. ऐसे में आज सोने में 650 की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले कुछ समय की बात की जाए तो सोने और चांदी दोनों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रही है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर लगातार स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है. साथी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी रह सकती है. पिछले एक महीने से सोने और चांदी में लगातार बढ़ोतरी दर्ज भी की गई है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details