जयपुर. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली. जयपुर सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी की ओर से जारी की गई कीमतों में सोने सोना 200 रुपए महंगा (Gold and Silver Price Today) हुआ. मंगलवार को जयपुर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 58,400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके साथ सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और चांदी 150 रुपए सस्ती हुई. चांदी के दाम ₹71,250 प्रति किलो दर्ज की गई.
कीमती धातुओं की मांग बढ़ेगी: 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी ₹100 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 55,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत ₹48,100 प्रति 10 ग्राम, जबकि 14 कैरेट सोने की कीमत 39,100 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि आगामी कुछ दिनों तक जैसे-जैसे इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे कीमतों में उछाल आ सकता है.