जयपुर. जयपुर सराफ़ा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी रही और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. सोने के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई (Gold and Silver Rate Today). जयपुर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 57,600 रुपये प्रति दस ग्राम थी.सोने के भाव शुक्रवार को बढ़कर 57, 700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. इस तरह सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया.
सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 70,000 रुपये प्रति किलो थी. चांदी की कीमत शुक्रवार को 69,900 रुपये प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई. जयपुर सराफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरट सोने की कीमत 54,500 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 47,500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 38500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
सच्चे से गहना Impossible! : सब जानते हैं कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, एक सच्चाई ये भी है कि इस 24 कैरेट से गहने नहीं गढ़े जा सकते. किसी धातु संग मिलाकर ही इसे जेवर रूप दिया जाता है (Gold Rate of 24 Carat). अमूमन जुलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने को ही प्रयोग में लाया जाता है. इसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.