राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने और चांदी के भाव में उछाल, सोना 440 तो चांदी 1 हजार रुपए हुआ महंगा - gold silver price news

राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. सोना अभी तक अपने सर्वोत्तम स्तरों पर बना हुआ है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी के कारण इन दोनों धातुओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

gold rate news, जयपुर न्यूज, सोना-चांदी की कीमत की खबर, gold silver related news

By

Published : Sep 3, 2019, 2:51 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सोना अब तक के सबसे उचित दर पर चल रहा है. सोने की कीमत 40000 के आसपास ही बनी हुई है. जो कि अब तक की सबसे ऊंची दरों में शामिल है. सोना आज तक कभी भी 40 हजार के पास नहीं पहुंचा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में लगातार उछाल बनी हुई है.

सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी

राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 440 रूपये की उछाल के साथ 39, 920 रूपये हो चुकी है. वही बात करें चांदी की तो चांदी में भी 1000 रुपए की उछाल देखने को मिली और चांदी भी 49500 पर पहुंच गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होने से स्थानीय बाजारों में भी इन धातुओं में लगातार बढ़ोतरी जारी है.

पढे़ं- सीकर का कृषि उपज मंडी आज रहा ठप्प, नहीं खुली एक भी दुकान

सर्राफा बाजार के कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की दरों में तेजी का दौर देखने को मिला है. इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी दरों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजारों पर लगातार बना हुआ है. वहीं कारोबारियों ने बताया कि आने वाले कुछ समय तक और सोने और चांदी की धातुओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ऐसे में सोने की भाव में आ रही लगातार बढ़ोतरी के चलते आमजन की जेब पर भी भारी मार पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details