जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है .सोने में जहां 3 सौ तो वहीं चांदी में 12 सौ रुपये की कमी आई है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों धातुओं में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है . बीते दिन सोने की कीमत 38 हजार 6 सौ रुपए थी. तो वही शनिवार को सोने में तीन सौ रुपये की कमी आई. अब सोना वर्तमान में 38 हजार 3 सौ रुपए का हो गया है. बात करें चांदी की तो चांदी के भाव में भी लगातार कमी आई है और ऐसे में चांदी की कीमत 46 हजार 5 सौ रुपए की हो गई.