राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने और चांदी के दामों में गिरावट, सोना 200 तो चांदी 400 रुपए हुई सस्ती

राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. जहां, सोने में 200 और चांदी के दाम में 400 रुपए की कमी दर्ज की गई.

जयपुर सर्राफा बाजार, Jaipur Sarafa Bazar

By

Published : Sep 30, 2019, 4:44 PM IST

जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं पिछले एक महीने की बात की जाए तो इन दोनों ही धातुओं में स्थिरता नहीं रही है.

सोने और चांदी के दामों में गिरावट

जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद सोने की कीमत 38,740 रुपए दर्ज की गई. वहीं राजधानी में चांदी की कीमत 46,300 रुपए थी. जिसके बाद सोमवार को चांदी की कीमत में 400 रुपए की कमी के साथ अब चांदी की कीमत 45,900 रुपए हो गई है.

पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों ही धातुओं में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जो कि आने वाले कुछ और समय तक जारी रहेगा. साथ ही कारोबारियों का कहना है कि इन दोनों ही धातुओं के दामों में स्थिरता नहीं होने की वजह आमजन की जेब पर असर पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details