जयपुर. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. जहां बीते दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी तो वहीं मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई. सराफा कारोबारियों का मानना है कि आगामी कुछ दिनों तक सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी रहेगा. उम्मीद अब भी बरकरार है कि शादियों के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ेगी. जिसके बाद सोना 60,000 के करीब पहुंच सकता है.
सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने में तेजी का ट्रेंड जारी रहेगा. चूंकि आगामी 4 से 5 महीने शादियों का सीजन है तो ऐसे में निश्चित तौर पर सोने और चांदी की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मंगलवार को जयपुर सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी की ओर से जारी की गई कीमतों में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है और सोना 200 रुपए सस्ता हुआ.