राजस्थान

rajasthan

Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी के भाव धड़ाम, जानिए आज के भाव

By

Published : Oct 29, 2022, 1:38 PM IST

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. जानिए आज के भाव...

Gold and Silver Price Today
सोना और चांदी के भाव धड़ाम

जयपुर. जयपुर के सराफ़ा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली (Gold and Silver Price Today). सोने की कीमत में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई, वहीं चांदी भी 750 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है. शुक्रवार को सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम थी और शनिवार को सोने की कीमत घटकर 51,650 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. इस तरह सोना 350 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.

सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 59,700 रुपये प्रति किलो थी। यह चांदी की कीमत शनिवार को 58,950 रुपये प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 750 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. जयपुर सराफा बाजार में शनिवार को 22 कैरट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33,500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.

ये भी पढ़ें-The Making Of Vishwas Swaroopam: ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान :24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (Gold Rate of 24 Carat) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट: India Bullion and Jewellers Association Ltd यानी IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार की घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के जेवर के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details