जयपुर. शादियों के सीजन के दौरान सोने की कीमतों में एक बार फिर से बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को सोने के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए,वहीं चांदी की कीमतों में भी इजाफा दर्ज किया गया. जयपुर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 60 हजार के करीब पहुंच चुकी हैं. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने में अभी और तेजी आने की संभावना है क्योंकि आगामी 4 से 5 महीने शादियों के सीजन के हैं तो ऐसे में निश्चित तौर पर सोने और चांदी की मांग में तेजी आएगी.
गुरुवार को जयपुर सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी की ओर से कीमतें जारी की गई. इनमें सोने के दाम में बढ़ोतरी दिखी. सोना 300 रुपए महंगा हुआ. मंगलवार को जयपुर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 58,900 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई और इसके साथ ही सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है और चांदी 500 रुपए महंगी हुई और चांदी के दाम ₹70,400 प्रति किलो दर्ज हुए.
22 कैरेट सोने की कीमतों में भी ₹300 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली. जिसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 55,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत ₹48,600 प्रति 10 ग्राम जबकि 14 कैरेट सोने की कीमत 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि आगामी कुछ दिनों तक जैसे-जैसे इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे कीमतों में उछाल आ सकता है और सोने के दाम ₹60,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच सकते हैं.
पढ़ें-PhonePe एक दिन में एक अरब के लेनदेन, UPI, बीमा और ONDC में बड़े पैमाने पर अवसरों की तलाश में
सोने का रेट जानें ऐसे!-एक मिस्ड कॉल से सोने का रेट पता किया जा सकता है. India Bullion and Jewellers Association Ltd यानी IBJA केंद्रीय सरकार की घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर क्लिक किया जा सकता है.