जयपुर. जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली और चांदी के भाव स्थिर रहे. सोने में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आई, वहीं चांदी के भाव 69,900 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम थी. बुधवार को सोने की कीमत घटकर 58,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया.
सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 69,900 रुपए प्रति किलो थी. बुधवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी 69,900 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही. जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने की कीमत 55,300 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 48,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39,300 रुपए प्रति दस ग्राम रही. तीनों ही स्टैण्डर्ड के सोने में भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.