राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today: केंद्र के बजट के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 71 हजार के पार चांदी, जानें आज का भाव - चांदी की कीमत

केंद्र का वित्तीय बजट पेश होने के साथ ही सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 71 हजार के पार पहुंच गई है. बजट के बाद दोनों ही मजबूत स्थिति (Gold Silver Price Today) में पहुंच गए हैं. जानिए आज के भाव...

Gold Silver Price Today
सोना-चांदी का भाव

By

Published : Feb 1, 2023, 3:14 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद बुधवार को सोना और चांदी मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं. 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि के साथ सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जबकि चांदी के भाव में भी 1350 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. इस बढ़ोतरी से चांदी भी 71 हजार के पार पहुंच गई. केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया. इस बजट का असर सोने चांदी के भाव में भी देखने को मिला.

बजट पेश करने के बाद सोने और चांदी के दाम में वृद्धि हुई और सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जयपुर के सराफा बाजार में मगलवार को सोने की कीमत 58,700 रुपये प्रति दस ग्राम थी. बुधवार को सोने की कीमत बढ़कर 59,200 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इस तरह सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम अब महंगा हो गया. सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 70250 रुपये प्रति किलो थी. बजट के बाद चांदी की कीमत बुधवार को बढ़कर 71600 रुपये प्रति किलो हो गई है.

पढ़ें.Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद टूटा सोना, चांदी में भी गिरावट

इस तरह चांदी के भाव में 1350 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. केंद्र के बजट का असर सोने के तीनों ही स्टैंडर्ड पर नजर आया. बुधवार को 22 कैरट सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 49,000 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम रही. पिछले कई दिनों से सोने के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और सराफा व्यापारियों ने भी इसके और बढ़ने की संभावना जताई थी. बुधवार को पेश हुए केंद्र के बजट के बाद सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर 59,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच पहुंच गया. सराफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मांग बढ़ने से सोने के दाम में और वृद्धि हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details