जयपुर. केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद बुधवार को सोना और चांदी मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं. 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि के साथ सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जबकि चांदी के भाव में भी 1350 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. इस बढ़ोतरी से चांदी भी 71 हजार के पार पहुंच गई. केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया. इस बजट का असर सोने चांदी के भाव में भी देखने को मिला.
बजट पेश करने के बाद सोने और चांदी के दाम में वृद्धि हुई और सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जयपुर के सराफा बाजार में मगलवार को सोने की कीमत 58,700 रुपये प्रति दस ग्राम थी. बुधवार को सोने की कीमत बढ़कर 59,200 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इस तरह सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम अब महंगा हो गया. सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 70250 रुपये प्रति किलो थी. बजट के बाद चांदी की कीमत बुधवार को बढ़कर 71600 रुपये प्रति किलो हो गई है.